minister-vacants-his-bunglow-for-highway-project-in-kerala

केरल में हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर लगातार बवाल चल रहा है ऐसे में यहाँ कैबिनेट मंत्री ने अपना आलीशान बंगला सिर्फ इसीलिए खाली कर दिया ताकि यहाँ पर हाइवे का निर्माण किया जा सके और इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए. मंत्री के इस कदम की जमकर सराहना की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, केरल के थोक्कुकुलम जंक्शन में नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जिस इलाके से हाईवे गुजरना है उस जगह पीडब्ल्यूडी मंत्री जी. सुधाकरन का बंगला स्थित है.

इस बंगले में बीते 35 वर्षों से वे रह रहे थे. जिसे उन्होंने हाईवे प्रोजेक्ट के लिए खाली कर दिया. मंत्री सुधाकरन का इस बारे में कहना है कि, ” मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण सरकार के किसी भी प्रोजेक्ट में रुकावट आए. जब यह प्रोजेक्ट पास हुआ था तब ही मैंने फैसला कर लिया था कि अपना घर छोड़ दूंगा.”

Read Also: तिरंगे के अपमान में सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर सीएम योगी

सुधाकरन अब अपने परिवार के साथ परावूर गवर्नमेंट कॉलेज के पास एक अन्य घर में शिफ्ट हो रहे हैं. हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने के लिए उनकी कई विपक्षी नेताओं ने भी तारीफ की.

बता दें कि केरल का रोड़ नेटवर्क बेहद खराब माना जाता रहा है. यहां 10 प्रतिशत नेशनल हाईवे 45 मीटर चौड़े हैं. जिस वजह से ट्रैफिक की समस्या अक्सर बन जाती है.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here