भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के सफर और भी सुलभ बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने एक प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत रेलवे ने लंबी दूरी वाली 700 ट्रेनों की स्‍पीड तेज करने का फैसला लिया है. हो सके तो अगले महीने से ही यात्री इस प्लान का फायदा उठा पाएंगे.

रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेनों की रनिंग टाइम में दो घंटे तक की कटौती की जाएगी. साथ ही रेलवे के नवंबर महीने की समय सारिणी को नये समय के साथ अपडेट किया जाएगा। नये टाइम-टेबल मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें सुपर-फास्‍ट सर्विसेज में अपग्रेड की जाएंगी.

दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिले निर्देशों को देखते हुए रेलवे के समय सारिणी में बदलाव किया जा रहा है जिसके तहत ट्रेनों के समय में 15 मिनट से 2 घंटे तक के समय के अंतराल में कमी की जाएगी.

नई समय सारिणी में प्रत्‍येक रेल विभाग को मेंटेनेंस के लिए 2-4 घंटे का समय मिलेगा. साथ ही स्टेशनों पर ट्रेनों के रुकने के समय में भी कमी लाई जाएगी. इसी तरह ट्रेनें उन स्‍टेशनों पर नहीं रुकेंगी जहां फुटफॉल कम होंगी। ट्रैक और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर अपग्रेड के साथ ऑटोमैटिक सिगनलिंग और न्‍यू लिंक हॉफमैन बुश कोच के साथ ट्रेन की गति में तेजी आने की उम्‍मीद है. स्‍थायी गति अवरोधों की समीक्षा रेलवे ने भी किया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here