diwali

पूरे भारत में दिवाली बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं. दिवाली आने से पहले ही इसकी तैयारियां जोरो-शोरो पर चलने लगती है. लोग घरों की साफ़-सफाई और शॉपिंग करने में जुट जाते हैं. क्या आपको पता हैं कि दिवाली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई और देशों में भी अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है. चौंक गए ना आप, तो आइए जानते है वो कौन से देश हैं यहां दिवाली की धूम मचती है-

थाइलैंड – थाइलैंड में दिवाली को लाम क्रियोंघ के नाम से मनाया जाता है. यहां के इस दिन केले की पत्तियों से बने दीपक और धूप को रात में जलाते हैं. उसके बाद जलते दीप को नदी के पानी में बहा देते हैं.

लेस्टर, ग्रेट ब्रिटेन – माना जाता है कि भारत के बाद अगर दिवाली का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन होता है तो वह ब्रिटेन में बसे शहर लेस्टर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां के लोग दिवाली पर दीये जलाने और आतिशबाजी का आनंद पार्कों में और स्ट्रीट पर ग्रुप में एकत्र होकर मनाते हैं.

जापान – यहां पर दिवाली का त्यौहार जनवरी महीने में ओनियो फेयर फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता है. यह त्यौहार बिलकुल दिवाली जैसा ही होता है. यहां पर छह मशाल जलाई जाती हैं जो कि आपदा को खत्म करने के प्रतीक के रूप में होती है. इतना ही नही इस त्यौहार के दिन धूम-धडाका के साथ-साथ लोग करतब भी दिखाते हैं, जो इस फेस्टिवल के लिए शुभ माना जाता है.

स्कॉटलैंड – जनवरी के आखिरी मंगलवार को हर साल लेर्विक में एक प्रकाशोत्सव आयोजित किया जाता है, जिसे ‘अप हेली आ’ का के नाम से जाना जाता है. इस दिन यहां के लोग प्राचीन समुद्री योद्धाओं जैसी ड्रेस पहने हाथ में मशाल लिए जुलूस निकालते हैं.

कनाडा – कनाडा के ‘न्यूफाउंड लैंड’ में हर साल 5 नवंबर को दिवाली जैसा ही त्योहार मनाया जाता है. इस दिन यहां बोनफायर किया जाता है. बोनफायरकी वजह से यहा के मकान, खिड़कियां भी रंगीन हो जाती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here