you can not guess the real age of this man

नई दिल्ली: आमतौर पर हम सभी किसी शख्स को देखकर उसकी उम्र का अंदाजा लगा लेते हैं. यह अंदाज़ा हम उस शख्स की चाल-ढाल, बोलने के तरीके और बालों को देखकर लगाते हैं लेकिन अब हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर हम तो क्या आप भी अंदाजा नहीं लगापाएंगे कि आखिर इस शख्स की उम्र क्या हो सकती है.

दरअसल सिंगापुर के रहने वाले चुआनडो टैन (Chuando Ta) को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. बहुत से लोगों ने ऐसा करने की कोशिश भी की हैं लेकिन उनमें से कोई भी इन महाशय की उम्र नहीं बता पाया. यह महाशय देखने में काफी नौजवान और हैंडसम हैं.

चुआनडो पेशे से एक से एक मॉडल हैं साथ ही आजकल वो इंटरनेट सेंसेशन भी बन चुके हैं। इंस्टाग्राम पर इनकी फोटोज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन, आपको बता दें 25 से 30 साल के दिखने वाले चुआनडो की उम्र 50 साल है। जी हां, आपको भी यह जानकार झटका लगा होगा लेकिन यह बिलकुल सच है. चुआनडो ने इसी साल अपनी जिंदगी के 50 वर्ष पूरे किए हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कई फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें वो 6 पैक एब्स और अपनी परफेक्ट बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि चुआनडो मॉडलिंग के साथ फोटोग्राफी भी करते हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here