yogi-adityanath-gorakhpur-a

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. अपने शहर गोरखपुर के बाद योगी अयोध्या जाएंगे और दिवाली के कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. मुख्यमंत्री यहां फर्टिलाइज़र फैक्ट्री, शुगर मिल, ब्रिज आदि योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा योगी स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग के बातचीत भी करेंगे.

बता दें कि सीएम योगी 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली भगवान राम की नगरी अयोध्या में ही मनाएंगे. सीएम के आलावा राज्यपाल राम नाईक सहित यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट भी छोटी दिवाली अयोध्या में ही मनाएंगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ इस दिवाली अयोध्यावासियों को बहुत सारी खुशियों की सौगात भेट करने वाले हैं. दिवाली का यह तौहफा अयोध्या नगरी को पूरी तरह से बदर कर रख देगा. जी हां, योगी दीवारी के तोहफ़े के रूप में साढ़े तेरह हजार लाख की विकास योजनाओं और सुंदरीकरण के प्रोजेक्ट अयोध्या में शरू करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं भारत सरकार के पर्यटन विभाग ने भी इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.

इस प्रोजेक्ट में 723.54 लाख रुपये की लागत से राम कथा गैलरी और पार्क का निर्माण कराया जाएगा. जहाँ पार्किंग का विकास, अंदरूनी रास्ते और बाउंड्री वाल का निर्माण, फुट ओवर ब्रिज, सोलर लाइट्स, कचरा मैनेजमेंट और पत्थर के बेंच लगाए जाएंगे. इसके साथ ही 1206.54 लाख रुपये की लागत से साकेत पेट्रोल पम्प के पास बस डिपो, पुराने बस स्टैंड के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

वही दिगंबर अखाड़ा के पास बहुद्देशीय हाल का निर्माण, पंचमुखी परिक्रमा के पास पर्यटक आवास, पार्किंग और शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.

राम की पैड़ी पर 100 फुट की भगवान राम की प्रतिमा, घाट, पत्थर की रेलिंग, सोलर लाइट्स, स्वछ पेयजल, कचरा मैनेजमेंट और पत्थर के बेंच आदि का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही हनुमान गढ़ी, कनक भवन, चौक रोड और दशरथ भवन का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा.

इसके आलावा रेलवे स्टेशन, गुप्तचर घाट, लक्ष्मण किला घाट आदि का भी सुंदरीकरण और विकास कराया जाएगा. 30 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और पुलिस बूथ, वॉच टावर लगाए जाएंगे, जिसकी कुल लागत 1394.13 लाख होगी.

इतना ही नहीं अयोध्या की ड्रेनेज सिस्टम और रोशनी की व्यवस्था को भी पूरी तरह से ठीक कर, अयोध्या को तारों की तरह जगमगाता हुआ शरह बना दिया जायेगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here