yogi adityanath anti romeo squad troubling innocent youth

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सीएम के चेहरे पर से पर्दा उठा दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी ने गोरखपुर से लगातार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को चुना है. मुख्यमंत्री का पद संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में ‘एंटी रोमिया स्क्वाड’ को हरी झंडी दे दी है. लेकिन अब ये ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ बेगुनाहों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है.

दरअसल ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ बनाने का मुख्य उद्देश्य सड़क और पब्लिक प्लेस पर लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचले आशिकों पर रोक लगाना था, लेकिन शायद यूपी पुलिस को योगी आदित्यनाथ के निर्देश ठीक से समझने में परेशानी आ रही है तभी तो सड़क पर मनचलों को पकड़ने की बजाय पुलिस ने अब ऐसे लड़के लड़कियों को परेशान करना और गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है जो किसी ज़रूरी काम से किसी पब्लिक प्लेस पर खड़े होते है.

बीते तीन दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिनमें पुलिस ने ऐसे लड़के लड़कियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जो किसी अन्य काम से किसी पब्लिक प्लेस पर मौजूद थे. उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश भर में ये मुहीम चला रखी है जिसमें मोरादाबाद, गोंडा, गाज़ियाबाद आदि जिलों में पुलिस ने अभियान चलाया है. पुलिस ने इनमे से ज़्यादातर लोगों के साथ ना सिर्फ बदसलूकी की है बल्कि कई को तो गिरफ्तार भी किया.

जैसे ही प्रशासन ने ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ को अमल में लाने का ऐलान किया तभी से पुलिस वालों में मनचलों को पकड़कर जल्दी से विडियो बनवाने की होड़ सी मच गयी है लेकिन इस बात का खामियाजा बेगुनाह युवाओं को भी भुगतना पड़ रहा है साथ ही उन लड़कियों को भी जो देर रात काम करके घर लौटती हैं.

एक जाने माने टीवी चैनल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलिस की तरफ से ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ में तेज़ी दिखाने के लिए अब बेक़सूर लोगों के साथ अभद्रता की जा रही है नतीजतन महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाने के चक्कर में अब बेक़सूर युवक-युवतियों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है. ऐसे लोग अब प्रदेश के नये मुख्यमंत्री से उम्मीद ही कर सकते हैं कि वो इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here