दिल्ली: गौतम गंभीर पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं, अब बीजेपी पहलवान योगेश्वर दत्त को लोकसभा चुनाव में हरियाणा से उम्मीदवार बना सकती है. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति से उनके नाम की सिफारिश की है.

सूत्रों के मुताबिक साल 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हूड्डा के बेटे और टीम राहुल गांधी के कोर मेंबर दीपेन्द्र हूड्डा के सामने उतार सकती है. ख़ुद योगेश्वर भी सोनीपत या रोहतक में से किसी एक सीट पर उम्मीदवार से उतरना चाहतें है.

हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां सात सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. जबकि आईएनएलडी दो और कांग्रेस एक सीट यहां से जीत पाई थी.

हरियाणा में छठे चरण में एक बार में सभी 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव है.

इससे पहले बीजेपी ने कल देर रात 36 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के लोकसभा प्रत्याशियों के नाम हैं. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से लोकसभा कैंडिडेट बनाया गया है.

Adv from Sponsors