साल 2013 में हैदराबाद बम ब्लास्ट के आरोपी यासीन भटकल ने तिहाड़ जेल में भूख हतादल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संचालक भटकल ने यह भूख हड़ताल जेल में कुकर के इस्तेमाल को लेकर शुरू की है. जिसकी वजह से उसने बीते सप्ताह तिहाड़ जेल में दो दिनों की भूख हड़ताल की.

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से बीते दिसंबर में कैदियों को दूध और पानी गर्म करने के लिए इंडक्शन कुकर के इस्तेमाल की इजाज़त दी गई थी. लेकिन जब जेल प्रशासन को कैदियों द्वारा कुकर में खाना बनाने की शिकायत मिली. तो कैदियों से कुकर वापस ले लिए गए. जिसके विरोध में यासीन भटकल ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. भूख हड़ताल में इंडियन मुजाहिदीन ऑपरेटिव असदुल्लाह हादी, पूर्वोत्तर दिल्ली के चीनू गिरोह के कुछ सदस्य और रवि कपूर ने भटकल का साथ दिया.यासीन भटकल की जेल में दिल्ली के गैंगस्टर रवि कपूर से काफी बन रही है. रवि कपूर पत्रकार सौम्या विश्वनाथन और कार्यकारी जिगिशा घोष की हत्या का आरोपी है. आपको बता दें कि कैदियों को जेल की रसोई में खाना बनाने और लाने की अनुमति नहीं है.

पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक यासीन भटकल ने भूख हड़ताल के लिए दूसरे कैदियों को भी उकसाने की कोशिश की. इस दौरान भटकल और उसके साथियों ने दो दिन के लिए भूख हड़ताल की और हिलने तक से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में जेल अधिकारीयों के समझाने पर न सिर्फ भटकल से किनारा कर लिया बल्कि भूख हड़ताल ख़त्म कर दी.

हैदराबाद में 2013 में हुए धमाके के मामले में यासीन भटकल सहित 5 आरोपियों को कोर्ट ने 2016 में फांसी की सजा सुनाई थी. गौरतलब है कि हैदराबाद के दिलसुख नगर में 21 फरवरी, 2013 को हुए ब्लास्ट में 18 लोग मारे गए थे.यासीन भटकल साल 2008 में अहमदाबाद एवं बेंगलुरु और 2012 में पुणे धमाकों का भी आरोपी है.

Adv from Sponsors