luxury-airport

हवाई जहाज ने हमारे सफर को काफी आसान कर दिया है. शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब इंसान आसमान से एक जगह से दूसरी जगह जाएगा. इंसान ने अपने दिमाग के बल पर इतनी तरक्की कर ली है कि हर चीज आसान होने लगी है. इसी तरक्की का नतीजा है कि हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे बेहतरीन हवाई अड्डों के बारे में बता रहे हैं, जो देखने में किसी आलीशान महल से कम नहीं लगते हैं और उनमें वो हर सुविधा मौजूद है, जो कि पांच सितारा होटल में होती हैं.

सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा– अगर दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों की बात होगी तो उसमें पहला नाम सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे का आएगा. इस आलीशान हवाई अड्डे से दुनिया में 200 जगहों तक प्लेन द्वारा जाया जा सकता है. इस लग्जरी हवाई अड्डे का डिजाइन शानदार है, इसका गार्डन इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

टोक्यो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा– दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में टोक्यो का ये हवाई अड्डा दूसरे नंबर पर आता है. प्रत्येक वर्ष इस हवाई अड्डे से 60 मिलियन से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं.

इंचन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा– दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में इंचन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तीसरे नंबर पर आता है. ये हवाई अड्डा दक्षिणी कोरिया में सबसे बड़ा और व्यस्त है. इस हवाई अड्डे को लग्जरी और खूबसूरत होने के कारण ‘एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड भी मिला है.

हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा– हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में चौथे नंबर पर आता है. इस हवाई अड्डे में यात्री शॉपिंग कर सकते हैं, पार्टी कर सकते हैं, खाना-पीना कर सकते हैं. इस जगह सभी तरह की लग्जीरियस सुविधाएं मिलती हैं.

हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा– हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में चौथे नंबर पर आता है. इस हवाई अड्डे में यात्री शॉपिंग कर सकते हैं, पार्टी कर सकते हैं, खाना-पीना कर सकते हैं. इस जगह सभी तरह की लग्जीरियस सुविधाएं मिलती हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here