भोपाल। बदलता हुआ हमारा आचरण, बदली हुई हमारी जरूरतें और इसके लिहाज से बदले पर्यावरण ने हमारे सामने बदतर स्थितियां परोसना शुरू कर दी हैं। पर्यावरण का बिगड़ा मिजाज एक शुरुआत है, जो आने वाले दिनों में बड़े संकट के साथ हमारे सिरों पर खड़ा होगा।

युवा समाजसेवी और पर्यावरण चिंतक सैयद फैज अली ने ये बात कही। वे राजधानी भोपाल स्थित शाही औकाफ के नमाज शेड पर पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। फैज ने कहा कि अगर हम कल बेहतर पर्यावरण, स्वच्छ हवा और जरूरत का पानी चाहते हैं तो आज इसके लिए फिक्र करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कुछ सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने कल के बेहतर पर्यावरण के लिए आज फिक्र और कोशिश करना शुरू की है। इस काम को करने के लिए आगे आए लोगों में युवाओं की तादाद ज्यादा है, ये खुशी की बात है।

कार्यक्रम में सैयद मुजाहिद अली खान, काजिम अली आदि भी मौजूद थे। सैयद फैज ने बताया कि शहर और इसके आसपास कई स्थान चिन्हित कर वहां पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें हवा, फल, साया देने वाले पौधों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने शाही औकाफ के सचिव आजम तिरमिजी का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने पर्यावरण के इस महाअभियान में सहभागिता की और सहयोग दिया।

Adv from Sponsors