भोपाल। सरकार और समाज से सरोकार रखने वालों के सतत प्रयास का नतीजा है कि अब वैक्सीनेशन के लिए लोगों में उत्साह बढऩे लगा है। शहर में लगने वाले टीकाकरण शिविरों में भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी सीमित स्थानों पर लगाए गए कैंप में लोगों के पहुंचने की स्थिति यह थी कि दिनभर के लिए तय किए गए डोज महज एक घंटे में ही लग गए। इसके बाद लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अगली तारीख देकर सेंटर से रवाना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने माकूल तादाद में वैक्सीन डोज न होने पर नाराजगी भी जताई।

सोमवार को राजधानी भोपाल में लगाए गए करीब एक सैंकड़ा से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटरों पर कमोबेश यही हालात बने हुए थे। इस दौरान जहांगीराबाद स्थित रिजवी मंजिल पर लगाए गए शिविर में प्रशासन ने करीब डेढ़ सौ वैक्सीन डोज का लक्ष्य तय किया था। इस सेंटर की व्यवस्था संभाल रहे आमिर रिजवी, सैयद मसरूर अहमद, सैयद फैज अली ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से किए गए इस कैंप के लिए दो दिन में ही तैयारियां की गई थीं और इसका सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया गया था। लेकिन अल्पसमय में कम लोगों तक पहुंचे मैसेज के बाद भी वैक्सीनेशन कराने आने वालों की तादाद बड़ी थी। जिसका नतीजा यह हुआ कि देर शाम तक चलने वाले शिविर को महज एक घंटे में ही समेटने के हालात बन गए। आमिर रिजवी ने बताया कि सोमवार को बड़ी तादाद में लोगों को बिना वैक्सीनेशन के लौटना पड़ा, ऐसे लोगों की सूची बनाकर जिला प्रशासन को भेजी जा रही है, जिसके आधार पर आने वाले दिनों में दोबार कैम्प लगाने की तैयारी की जाएगी।

जागरुकता ने बढ़ाई तादाद
वैक्सीनेशन शिविर के आयोजक आमिर रिजवी ने कहा कि कोरोना महामारी से त्रस्त हो चुके लोगों को अब इस बात की समझ आ चुकी है कि यह दौर आसानी से टलने वाला नहीं है और इससे बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। यही वजह है कि जहां पहले लोगों को मिन्नतें कर टीकाकरण के लिए बुलाना पड़ रहा था, वहीं अब लोग स्वेच्छा से और अपनी जिम्मेदारी मानकर टीका लगवाने पहुंचने लगे हैं।

मुस्लिम इलाकों में भी बढ़ा उत्साह
राजधानी के पुराने भोपाल इलाके में जहां पहले वैक्सीनेशन को गैर शरई और अस्वास्थ्यदायक करार दिया जा रहा था, वहीं अब उलेमाओं की ताकीद और लगातार किए जा जा रहे प्रचार-प्रसार ने टीके के लिए जागरुकता बढ़ा दी है। नतीजा यह है कि पिछले कुछ समय से शहर की मस्जिदों, मुस्लिम इलाकों में लगाए जा रहे शिविरों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है।

Adv from Sponsors