मच्छरों से कौन परेशान नहीं होता है, आप भी अपने घर से मच्छर भगाने के लिए न जाने कितनी कोशिशें करते होंगे. डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां  मच्छरों से ही आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर दुनिया से सारे मच्छरों को खत्म कर दिया जाए तो क्या होगा?

फलों का विकास

फ्लोरिडा के कीट वैज्ञानिक फिल लोनीबस की मानें तो मच्छरों का इस तरह खात्मा करने से व्यक्ति को कई साइड इफेक्ट भुगतने पड़ सकते हैं. लोनीबस के अनुसार नर मच्छर सिर्फ पौधों का रस पीकर जिंदा रहते हैं, जिसकी वजह से पौधों के पराग फैलते हैं. उनके ऐसा करने से फूलों का फल के तौर पर विकास होता है. इतना ही नहीं मच्छर कई परिंदों और चमगादड़ों का भी भोजन बनते हैं.

बीमारी फैलने का खतरा
फिल लोनीबस ने ओलिविया जडसन के तर्क में जवाब देते हुए कहा कि अगर मच्छरों की जगह नए जीवों ने ले ली, तो भी तो परेशानी हो सकती है. मच्छरों की जगह लेने वाले नए जीव उनकी ही तरह या फिर मच्छरों से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं. जिसका व्यक्ति की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.  उनका कहना है कि, हो सकता है कि इस नए जीव से दूसरी बीमारियां और भी तेजी से और दूर तक फैलें.

जंगलों को खतरा

विज्ञान लेखक डेविड क्वामेन की मानें तो बारिश वाले जंगलों में दुनिया भर के पेड़-पौधों और दूसरे जीवों की बड़ी तादाद रहती है. मच्छरों की वजह से ही इंसान इन जंगलों के पास आने से डरता है. लेकिन अगर मच्छर खत्म हुए, तो इन जंगलों पर भी इंसानी तबाही का खतरा मंडराने लगेगा.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here