Africa marriage tradition

आपको दुनियाभर में शादी की बहुत सारी रश्मों के बारे में पता होगा. हर देश का अपना एक अलग ही रिवाज है शादी को लेकर. लेकिन कई रिवाज तो ऐसे हैं कि जिनके बारे में सुनकर आपको हैरानी हो सकती है. ऐसा ही एक रिवाज है जहां लोग एक-दूसरे की बीवियों को चुराकर शादी करते हैं. जी हां, चौंकिए मत ये सच है. आइए हम आपको बताते हैं इस अनोखे रिवाज और रस्म के बारे में.

दरअसल, पश्चिमी अफ्रिका की वोदाब्बे जनजाति के लोग एक दूसरे की बीवियों को चुराकर शादी करते हैं. इस तरह की शादी इस जनजाति के लोगों की पहचान है. इस अनोखे रिवाज के लिए पश्चिमी अफ्रीका में  हर साल गेरेवोल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस दौरान लड़के चेहरे पर रंग लगाकर आते हैं और शादीशुदा महिला को रिझाते हैं. लेकिन ऐसा करते समय इस बात का ध्यान दिया जाता है कि महिला का पति ये सब न देख रहा हो और उसे इस बात की जानकारी न मिले.

जब महिला मान जाती है तो पुरुष पहले से शादीशुदा महिला को लेकर भाग जाते हैं. बाद में दोनों का विवाह समुदाय के लोग करवा देते हैं. इस तरह की शादी को इस समुदाय के लोग लव मैरेज मानकर स्वीकार कर लेते हैं.

 

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here