vk-sasikala-paid-two-crores-exclusive-kitchen-jail-prison-report

नई दिल्ली: इस वक्त बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख वीके शशिकला को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. जी हाँ कुछ लोगों को लगता होगा कि शशिकला आम कैदियों की जिंदगी जी रही हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जेल में शशिकला का खाना तैयार करने के लिए अलग से किचन बनवाया गया है. इसके लिए शशिकला ने अधिकारियों को दो करोड़ रूपये दिए थे.

शशिकला को विशेष सुविधा दिए जाने के मामले में डीजी सत्यनारायण राव (कारावास) ने कहा कि वह सिर्फ कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। उन्होंने घुस की बात को नकारते हुए कहा कि हम केवल कोर्ट के अादेश का पालन कर रहे हैं। मैं किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं।

यह खुलासा जेल की वरिष्ठ अधिकारी डी रूपा ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। इसके जरिए उन्‍होंने अपने बॉस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, रूपा ने ने बताया है कि शशिकला को जेल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में सभी को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

डी रूपा की रिपोर्ट में कहा गया है कि भ्रष्टाचार के आरोप में चार साल की जेल की सजा काट रहीं एआईएडीएमके प्रमुख ने स्‍पेशल किचन बनवाने के लिए जेल अधिकारियों को दो करोड़ रुपए की रिश्‍वत दी है और यह भी चर्चा है कि जेल के डीजीपी एचएन राव भी इसमें शामिल हैं। काम में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया गया है।

डी रूपा ने पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि जेल के नियमों का उल्लंघन करते हुए शशिकला को स्पेशल किचन की सुविधा मुहैया कराई गई है। गौरतलब है कि डी रूपा ने कुछ हफ्ते पहले ही डीआईजी के तौर पर वहां ज्‍वाइन किया है। उन्‍होंने सोमवार को परप्पन अग्रहरा सेंट्रल जेल का गहन निरीक्षण किया।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here