भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर चुनाव आयोग का सिकंजा कसता जा रहा है. चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए बैन के बावजूद चुनाव प्रचार करने को लेकर साध्वी के खिलाफ नया नोटिस जारी हुआ है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला चुनाव अधिकारी ने नोटिस भेजकर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. साध्वी प्रज्ञा को यह नोटिस चुनाव आयोग द्वारा लगाये गए तीन दिनों के बैन के बावजूद चुनाव प्रचार करने को जारी किया गया है. 

दरअसल चुनाव आयोग ने एटीएस के पूर्व प्रमुख दिवंगत हेमंत करकरे और बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर बयानबाजी के चलते बीजेपी उम्मीदवार के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी. हालांकि साध्वी प्रज्ञा ने इस बयान के बड़ा मचे सियासी बवाल के बाद  माफ़ी मांग ली थी. लेकिन चुनाव आयोग ने इसे अनुचित ठहराते हुए साध्वी प्रज्ञा पर 72 घंटो का बैन लगा दिया था. जो दो मई सुबह छह बजे से लागू हुआ था. जिसके बावजूद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बीते बृहस्पतिवार को मौन धारण कर अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करने गईं और हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मंदिरों की गौशालाओं में पाले जा रहे गाय और बछड़ों को गुड़ और घास भी खिलाया. 

गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण मामले में चुनाव आयोग द्वारा बैन किये जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंदिरों में पूजा पाठ करते नज़र आये थे. जिसकी तमाम विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की थी. 

Adv from Sponsors