वाराणसी: वाराणसी में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी के लोगों के लिए एक संदेश जारी किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा जीवन काशी के काम आया, इसका मुझे संतोष है. काशी ने मेरा जीवन धन्य कर दिया. जो काशी आय़ा वो काशी का होकर रह गया. मेरे रोम-रोम में काशी है. पीएम मोदी ने कहा कि हम विकास की गति को रुकने नहीं देंगे.

अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, ‘’जनभागीदारी से काशी ने नई ऊंचाईयां हासिल की है. काशी ने विकास की नई लकीर खींची है. काशी के नए रूप से लोग अभिभूत हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमें जो करना है मिल जुलकर करना है. विकास की गति को रुकने नहीं देना है. जब मैं यहां रोड शो करने आय़ा था तो वाराणसी के लोगों ने कहा था कि आप यहां की चिंता छोड़ दीजिए. हम सब संभाल लेंगे.’’

इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी में अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं. पीएम मोदी ने कहा कि शौचालय से लेकर घर औ घर से लेकर उज्जवला योजना तक, काशी में विकास के साथ-साथ अमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिला है.’’ उन्होंने कहा, ‘’काशी में दो कैंसर अस्पताल राहत बनकर आए हैं. पीएम मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा, ‘’आप 19 मई को जरूर वोट देने जाना और आस पास के लोगों को भी वोट देने के लिए प्रभावित करना.

आपको बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. 26 अप्रैल को पीएम मोदी ने यहां से नामांकन भरा था. नामांकन भरने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो भी किया था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 71 हजार वोटों से हराया था.

Adv from Sponsors