up-local-body-election-evm-fault
‘मेरा वोट कहां गया’ कहने को तो यह सिर्फ एक लाइन है मगर यह देश की भविष्य पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रही है वोट देना हम सभी का अधिकार है मगर क्या यह वोट वहीं पहुंच रहा है जिसे आपने दिया है या फिर वहां जहां यह नहीं पहुंचना चाहिए। हाल ही में यूपी के निकाय चुनाव में हुईं ईवीएम मशीन की गड़बड़ी के भी कई वीडियो सामने आए।

साथ ही मायावती और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी ईवीएम पर पर पिछले कुछ समय से सवाल उठाते हैं। हांलकि ईवीएम पर सवाल उठाना यानी चुनाव आयोग पर सवाल उठाने जैसा है। क्या सही है क्या गलत हम कुछ नहीं कह सकते मगर हां सोशल मीडिया पर इन दिनों चल रही चीजें हमें देश के भविष्य पर मंडरा रहे एक अलग ही खतरे के संकेत से रूबरू कर रहीं हैं तो आइए जाने ईवीएम से जुड़ा एक मसला।

यूपी निकाय चुनाव में एक बार फिर ईवीएम की गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। सहारनपुर में निर्दलीय महिला प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं मिला। रिजल्ट आने पर प्रत्याशी ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कैसे संभव है मेरा वोट भी मुझे नहीं मिला। कम से कम मेरे और मेरे परिवार को वोट तो मिलना था। इससे पहले भी कई बार ईवीएम पर सवाल उठते रहे हैं। सहारनपुर के वार्ड नंबर 54 से पार्षद प्रत्याशी शबाना को काउंटिंग में पता चला कि उन्हें बूथ नंबर 387 और 388 पर एक भी वोट नहीं मिला है। इस पर शबाना ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि कम से कम मेरा और मेरे परिवार का तो वोट मुझे मिला ही है। ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि मेरा वोट भी मुझे नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि कम से कम 900 वोट हमें मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है तभी मुझे बूथ पर एक भी वोट नहीं मिला।  इससे पहले वोटिंग के दौरान भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आई थीं। कानपुर में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी को लेकर लोगों ने हंगामा किया। वार्ड नंबर 66 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत के बाद वोटरों ने जमकर बवाल किया था। नौबस्ता के पशुपतिनगर इलाके में आक्रोशित भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, कानपुर के चकेरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 58 में वोटिंग करने पहुंचे मतदाताओं ने जमकर हंगामा काटा था। वोटरों का आरोप था कि ईवीएम में किसी भी पार्टी का बटन दबाने पर वोट बीजेपी को जा रहा है।

मेरठ में भी हंगामा
कानपुर की तरह ही मेरठ में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। यहां जाकिर कॉलोनी के वार्ड 85 में बूथ संख्या 243 की ईवीएम खराब हो गई, जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा होने से माहौल में तनाव पैदा हो गया। यहां भी लोगों ने किसी भी बटन दबाने पर एक ही पार्टी को वोट जाने का दावा किया था।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here