देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए किसी भी तरह के गणित या उससे जुड़े आंकड़ों को देखने की जरूरत नहीं है, अगर आइंस्टीन इस गणित में उलझ जाते तो वे कभी भी ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) की खोज नहीं कर पाते. लेकिन जब लोगों ने सोशल मिडिया पर ट्रोल किया तो मंत्री जी ने अपनी गलती स्वकारी और फिर एक नया ज्ञान दे दिया.

ग्रेविटी को लेकर दिए अपने बयान पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सफाई दी है. मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पीयूष गोयल ने सार्वजनिक मंच से गलती स्वीकारी. इसके बाद पीयूष गोयल ने आइंस्टीन का वाक्य दोहराते हुए कहा, ‘जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.’ बता दें, पीयूष गोयल ने एक कार्यक्रम में ग्रेविटी को आइंस्टीन की थ्योरी बताया था.

असल में, पीयूष गोयल अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए. एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को पीयूष गोयल एक गलती कर बैठे और ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) की खोज के लिए अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम ले लिया. गोयल इस गलती के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.

उन्होंने कहा, ‘आप उन हिसाब-किताब में मत जाइए जो टीवी पर देखते हैं. अगर आप 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था हासिल करना चाहते हैं, तो देश को करीब 12% की दर से आगे बढ़ना होगा जबकि आज यह 6 फीसदी की दर से बढ़ रही है. गणित में मत जाओ. उन गणितों ने कभी आइंस्टीन को गुरुत्वाकर्षण की खोज में मदद नहीं की.’

पीयूष गोयल की जुबान फिसलते ही कांग्रेस ने इसे लपक लिया और उनके बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘पूर्व वित्त मंत्री पीयूष गोयल बिलकुल सही हैं. गुरुत्वाकर्षण खोजने के लिए आइंस्टीन को कभी भी गणित की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन सर इसाक न्यूटन को इसकी जरूरत पड़ी थी.’

Adv from Sponsors