दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 39 के सलारपुर में सीवर की सफाई करते समय दो सफाई कर्मचारी सीवर में डूब गए।  दोनों सफाईकर्मियों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की गोताखोर टीम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के नेतृत्व में गाजियाबाद से घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने य़हां पहुंच कर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। पहला शव सुबह 6:25 पर एवं दूसरा 7:30 पर एनडीआरएफ टीम द्वारा सीवर नाले से निकाली गई। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सफाईकर्मियों की मौत की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। यह क्षेत्र थाना सेक्टर 39 में आता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में बंद पड़ी सीवर लाइन को खोलने का काम नोएडा प्राधिकरण का ठेकेदार करवा रहा था। अमित एवं संग्राम सिंह नाम के दो सफाई कर्मी सीवर के गहरे गड्ढ़े में उतरकर जाम सीवर को खोलने के लिए पाइप से मिट्टी हटा रहे थे। जैसे ही सफाईकर्मियों ने बंद पाइप में से मिट्टी हटाई, तेज गति से पानी खाली पड़ी जगह में भर गया और दोनों सफाईकर्मी इसमें डूब गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों सफाई कर्मी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि देर रात को एनडीआरएफ की टीम गाजियाबाद से नोएडा पहुंची और दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला।

सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर मृतकों के परिजन इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

Adv from Sponsors