जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में हुआ था. सेना की एक टुकड़ी एक ख़ास सूचना के आधार पर बिजबेहरा के बांगेर इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तगड़ा जवाब दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकियों की लाश के पास से एक AK राइफल और एक एसएलआर बरामद हुआ है. जिन दो आतंकियों को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया गया है उनके नाम सफदर अमीन भट और बुरहान अहमद गनी है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.

इससे इससे पहले 20 अप्रैल को आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. सोपोर के वाटरगाम में एक आतंकी को मार गिराया गया था. वहीं, 13 अप्रैल को शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था.

इससे पहले 6 अप्रैल को भी शोपियां के इमाम साहिब इलाके में सेना ने दो आतंकियों का मार गिराया था. 28 मार्च को भी सुरक्षा बलों ने शोपियां और हंदवाड़ा में पांच आतंकियों को मार गिराया था. इस तरह भारतीय सेना घाटी में आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन ऑलआउट जारी रखा है.

Adv from Sponsors