deb-and-dianaत्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सौंदर्य प्रतियोगिताओं को फर्जी बता कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, इस बार उन्होंने 21 साल पहले डायना हेडन को मिस वर्ल्ड का खिताब दिए जाने पर उंगली उठाई है.

बता दें कि उन्होंने अपने बयान में कहा है कि सौंदर्य प्रतियोगिताएं फर्जी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि उन्हें हेडन को मिस वर्ल्ड का खिताब देने की पीछे की प्रक्रिया समझ में नहीं आई. आखिरकर किस हिसाब से हेडन को इस ख़िताब से नवाजा गया.

वही उन्होंने बॉलीवुड की स्टार ऐश्वर्या राय की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि वह सही मायने में भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्होंने कहा, ‘हम महिलाओं को लक्ष्मी, सरस्वती की तरह देवी मानते हैं. ऐश्वर्या राय भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह मिस वर्ल्ड बनीं, ठीक है लेकिन मुझे डायना हेडन की सुंदरता समझ में नहीं आती.’

देब आगे कहते है कि भारत ने लगातार पांच साल मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह खिताब डायना को मिलना चाहिए था.

यह भी पढ़ें: प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग में बाल-बाल बचे राहुल गांधी, दर्ज कराई गयी FIR

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने इंटरनेट को महाभारत के समय से मौजूद होने की बात की थी जिस पर देब को काफी ट्रोल किया गया था. अब एक बार फिर अपने बयानों के वजह से चर्चा में बने हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय महिलाएं पुराने समय में कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल नहीं करती थीं। भारतीय बाल धोते समय शैंपू का नहीं, मेथी का इस्तेमाल करते थे और नहाने के लिए मिट्टी का.’ उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिताओं के आयोजकों को इंटरनैशनल मार्केटिंग माफिया बताया जिन्होंने एक देश में बड़ा मार्केट देखा है। उन्होंने कहा कि आज देश के हर कोने में एक ब्यूटी पार्लर है.

दिलचस्प बात यह है कि बिप्लब का यह बयान तब आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं से बयानों को लेकर सावधान रहने के लिए कहा है और कोई भी गैरजिम्मेदाराना बयान न देने के लिए कहा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here