भारतीय हॉकी टीम ने अपने तीसरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 3-0 से हरा दिया। पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम छाई रही। तेज आक्रमण और मजबूत रक्षा पंक्ति के आगेे स्पेन की एक न चली। उधर बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी की एपेट्स नेदिन को 3-2 से मात दी। इससे पहले मनु भाकर सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित युगल के दूसरे स्टेज में पहुंची।

लेकिन दूसरे दौर में मनु भाकर और सौरभ चौधरी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल पहले दौर में ही बाहर हो गए थे। इसके अलावा टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को तीसरे मैच में चीन के मा लांग के आगे हार का सामना करना पड़ा।

वहीं बैडमिंटन में सात्विक और चिराग की जोड़ी भी बाहर हो गई। इलावेनिल वलारिवन दिव्यांश सिंह पंवार और अंजुम मौदगिल दीपक कुमार राइफल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में पदक के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे।

बॉक्सिंग में भारत की सिर्फ एक महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ही ओलिंपिक मेडल जीत पाई हैं। मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मेरीकॉम टोक्यो ओलिंपिक में भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

आज के अन्य अहम इवेंट
टेबल टेनिस
अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष सिंगल्स तीसरा दौर, सुबह 8 बजकर 30 मिनट से

मुक्केबाजी
लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड आफ 16, सुबह 10 बजकर 57 मिनट से

बैडमिंटन
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच, सुबह 8 बजकर 30 मिनट से

सेलिंग
नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल, भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 35 मिनट से, विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर, सुबह 8 बजकर 45 मिनट से. केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर, सुबह 11 बजकर 20 मिनट से

Adv from Sponsors