उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स घायल बताया जा रहा है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाजा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग मां पूर्णागिरी से दर्शन कर लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बजेहा इलाके में हुई. कार में सवार सभी लोग लखनऊ के रहने वाले थे. जो पूर्णागिरि माता के दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान बीती रात इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में एक पशु को बचाने में कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद मृतकों के शवों की शिनाख्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारीयों ने बताया की सभी मृतक लखनऊ के रहने वाले हैं और मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी हैं.मृतकों की पहचान अजय शर्मा उर्फ सोनू , अमित गुप्ता, संदीप सिंह के रूप में की गई है. जबकि घायल हुए शख्स का नाम ऋषिनाग उर्फ मोनू कुमार बताया जा रहा है.

Adv from Sponsors