जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ पर हुए हमले को अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है.  इसके साथ ही  लोगों ने  पीएम नरेन्द्र मोदी से  मांग करते हुए कहा है कि मोदी जी आपको हिन्दुस्तान की कसम है हमारे जवानों की शहादत इस बार भी ज़ाया न जाए.  वहीँ दूसरी तरफ  लोग इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेने की बात कह रहे हैं.

जम्मू कश्मीर में पुलवामा के गोरीपोरा इलाके में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. आतंकियों ने सेना के काफिले के पास आईईडी धमाका किया. इस हमले में 27 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 45 जवान घायल हो गए, जिसमें से 18 गंभीर घायल हैं. बताया जा रहा है कि उरी हमले के बाद सेना पर यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है.

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कई जवानों ने तो मौके पर दम तोड़ दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

 

 

धमाके के बाद सड़क खून से सन गई है. जगह-जगह मलबा और शव बिखरे हुए हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने ली है. फिलहाल सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

 

 

आतंकियों ने आत्मघाती धमाके के जरिए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. सीआरपीएफ के अनुसार, दर्जनभर गाड़ियों में 2500 से ज्यादा जवानों का काफिला पुलवामा की तरफ जा रहा था. इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है.

आतंकियों ने फायरिंग भी की. कई गाड़ियों पर गोलियों के निशान भी बने हैं. हमले में एक मेजर समेत 20 जवान शहीद हो गए हैं. घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है.

सड़क पर हर तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है. इन्हीं में कई जवानों के अवशेष पड़े हुए हैं.

 

जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने  CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें 20 से अधिक जवानों के शहीद होने की खबर है. इसको अंजाम देने वाला ड्राइवर पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला है. इसका नाम आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो है. आदिल अहमद का एक फोटो भी सामने आया है.

Adv from Sponsors