काफी न्यायिक लड़ाई लड़ने के बाद भी बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपना बांग्ला खाली करना पड़ा। उनका ये बांग्ला अब मौजूदा उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को आवंटित किया गया है। उसी बंगले में प्रवेश करते ही सुशिल कुमार मोदी ने तेजस्वी पर बड़ा हमला किया है। सुशील मोदी ने आरोप लगाया जब मैं अंदर दाखिल हुआ तब मुझे पता चला की आखिर तेजस्वी ये बांग्ला खाली करना क्यों नहीं चाहते थे। दरअसल बंगले की साज-सज्जा को देखकर लगता है की वो किसी सेवन स्टार होटल में रह रहे थे।

सुशील मोदी का कहना है की कई बार उनका प्रधानमंत्री आवास में आना जाना हो चूका है। प्रधानमंत्री आवास में भी वो सुविधाएं नहीं हैं जो इस बंगले में है। गरीबों के मसीहा कहलाने वालों के इस बंगले के आगे और इसके साज सज्जा के सामने सब बौना है। और मुख्यमंत्री आवास तो काफी फीका। सुशिल मोदी का अपना अनुमान है कि इस बंगले में जो पाइल्स फर्नीचर और फिटिंग लगी है उस पर सरकार ने कम से कम पांच करोड़ रुपये जरूर खर्च किए होंगे। उनका कहना है कि कहीं इसी बात का डर था कि भेद न खुल जाए, इसलिए तेजस्वी यादव को इस बंगले से मोह हो गया था। लेकिन ऐसी शान शौकत से रहने की आदत से उन्हें बचना चाहिए था।

हालांकि सुशील मोदी ने सफाई दी कि वे इस बंगले में नहीं रहेंगे क्योंकि नींद उन्हें अभी भी अपने पटना के राजेंद्र नगर में स्थित पैतृक घर में ही आती है। उन्होंने माना कि इस बंगले को देखकर वे दंग रह गए।

क्या है इस बंगले में ?

सुशील मोदी का इस बंगले में प्रवेश सर्वोच्च न्यायालय के उस फैसले के बाद हुआ है जिसमें तेजस्वी यादव की इस बंगले को विपक्ष के नेता के रूप में आवंटित करने की याचिका खारिज की। तेजस्वी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है

तेजस्वी यादव के इस पूर्व बंगले में महंगे सोफे लगाए गए थे, जिसकी कीमत 55 लाख बताई जाती थी। हालांकि बताया जा रहा है कि जब उन्होंने बंगला खाली किया तो उसे अपने साथ लेते गए।

विदेश महंगी लकड़ियों से बना किंग साइज बेड और रूम

तेजस्वी यादव के इस पूर्व बंगले में लगे इस सोफा कम बेड में महंगे रेशमी कपड़े लगाए गए हैं

बंगले में आलीशान किचन है जिसमें कई कीमती लकड़ियों और विदेशी टाइल्स से काम किया गया है। मोडुलर किचन की सारी सुविधाएं विदेशी स्टाइल में तैयार की गई हैं।

इस बंगले के टॉयलेट में इटैलियन टाइल्स लगाए जाने की बात कही जा रही है और अत्याधुनिक सुविधाओं वाले बाथ फिटिंग्स का इस्तेमाल किया गया है।

इस टॉयलेट में इटैलियन टाइल्स के साथ महंगे पैन, कमोड और वास बेसिन लगाए गए हैं। इनकी कीमत भी लाखों रुपये बताई जा रही है।

तेजस्वी यादव के इस पूर्व बंगले की साज-सज्जा देखने के बाद कोई भी कहेगा कि उनकी ठाठ किसी राजा-महाराजा से कम नहीं थी।

 

Adv from Sponsors