tejasvi yadav visited jail to meet lallu prasad yadav

चारा घोटाला और देवघर से अवैध निकासी के मामले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जेल में बंद हैं. इस दौरान होटवार जेल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुलाक़ात की। इस दौरान तेजस्वी ने लालू से बातचीत की। जेल से बाहर निकलकर तेजस्वी ने कहा कि मात्र दो से तीन मिनट मिलने का समय दिया गया, पता नहीं क्यों ऐसा किया जा रहा है।

तेजस्वी ने कहा कि वह लालू का स्वास्थ्य पूछने जेल पहुंचे थे। जेल मैनुअल के नाम पर खूब प्रक्रिया करवाई जाती है। तेजस्वी ने कहा कि जेल प्रशासन की प्रक्रिया में उलझे रहने के कारण पिता से केवल 5 मिनट बातचीत हो सकी।

Read Also: अमेठी दौरे पर राहुल, कहीं राम के रूप में स्वागत, कहीं लापता सांसद के रूप में विरोध

लालू ने राजद के पूर्व सांसद रघुनाथ झा के निधन पर संवेदना जताई। दूसरी ओर, विधायक शक्ति यादव, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी साहब, भोला यादव समेत अन्य लालू के समर्थक भी जेल गेट पर पहुंचे थे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here