suspicious-powder-found-in-uttar-pradesh-assembly

नई दिल्ली : यूपी विधानसभा के चालू सत्र के दौरान सदन में सफ़ेद रंग का पाउडर मिलने से हड़कंप मच गया है. इस बात की जानकारी जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई तो उन्होंने फ़ौरन ही बड़े अधिकारियों की मीटिंग बुला ली.

यह घटना गुरुवार की है जब विधानसभा के अंदर सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा अधिकारी और दस्ते भी पाउडर की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए। दो घंटे की माथापच्ची के बाद भी फरेंसिक टीम नहीं पता कर सकी कि आखिर पाउडर क्या है? यह पाउडर सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी से कुछ दूरी पर मिला।

बाद में जब 60 ग्राम वजन के इस पाउडर को फरेंसिक लैब में भेजा गया तब पता चला कि यह पाउडर कोई आम पाउडर नहीं बल्कि PETN नाम का एक्सप्लोसिव है। इस रिपोर्ट के आने के बाद तो मानों हड़कंप सा मच गया है. सदन में इस तरह की चीज़ मिलना सुरक्षा में एक भारी चूक बताया जा रहा है.

एक्सप्लोसिव की जानकारी लगते ही तुरंत डॉग स्क्वॉड ने पूरे विधानसभा कक्ष को छाना और रात 12 बजे विधानसभा भवन बंद किया गया। सूत्रों के मुताबिक, सीएम सिक्यॉरिटी से जुड़े लोगों को विधानसभा हॉल के भीतर सबसे पहले इस पाउडर के होने का पता चला था। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को जानकारी दी। हालांकि, मौके से डेटोनेटर नहीं मिला।

संदिग्ध पाउडर के बारे में दोपहर को ही पता चल गया था। तुरंत ऐक्शन के बजाय सचिवालय के खाली होने का इंतजार किया गया। जब विधानसभा और सचिवालय के ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी चले गए तो गुपचुप तरीके से जांच टीमों को बुलाया गया और पाउडर की जांच करवाई गई।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here