नई दिल्ली : कई बार दुनिया के मशहूर अन्तरिक्ष वैज्ञानिक इस बात का ज़िक्र कर चुके हैं कि धरती के अलावा भी कुछ ग्रह हैं जिनपर जीवन मौजूद है. लेकिन अब एक बार फिर से वैज्ञानिकों की तरफ से एक बड़ा दावा किया जा रहा है जिसमें वैज्ञानिक ऐसा ग्रह खोजने का दावा कर रहे हैं जिसपर एलियन मौजूद हैं.
जी हाँ अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसा ग्रह ढूंढ निकाला है जिसमें पृथ्वी की तरह मनुष्य के लिए जीवन है. इसके अलावा वैज्ञानिकों ने यह भी बताया है कि यह ग्रह हमारी धरती से महज 21 प्रकाशवर्ष दूर है, जिसकी सतह पर जल पाए जाने की संभावना है.
इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि इस ग्रह पर एलियन मौजूद हो सकते हैं. अनुसंधानकर्ताओं ने रेडियल वेग तकनीक का इस्तेमाल किया. इस तकनीक के तहत अपने गुरत्वाकषर्ण केंद्र की परिक्रमा करने वाले तारे या ग्रह की स्थिति या वेग में परिवर्तन को मापा जाता है.
केनारी द्वीपसमूह के ‘इंस्टीट्यूटो डि एस्ट्रोफिसिका डि केनरियास’ के वैज्ञानिकों ने ग्रह का पता लगाया है. इसका द्रव्यमान (मास) पृथ्वी के द्रव्यमान से दोगुने से तीनगुने के बीच है. इस ग्रह के पृथ्वी के करीब होने का कारण ये खोज का दावा अधिक दिलचस्प हो जाता है. यह महज 21 प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित ऐसे ‘सुपर-अर्थ’ में शामिल है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है.