सोनी एक्सपीरिया ज़ेड अल्ट्रा में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा है. इसमें एड्रिनो 330 जीपीयू का है, जो 4 के कॉन्टेंट को सपोर्ट करता है. इसका डायमेंशन 6.5 मिलीमीटर है. डिस्प्ले काफी बड़ा है, जिससे इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना अनकंफर्टेबल सा लगता है.
इसे हाथ में लेकर चलना भी थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जो ब़डे स्क्रीन वाले फोन इस्तेमाल करते हैं, उनको यह पसंद आएगा. यह आईपी58 सर्टिफाइड वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है. इसके 6.4 ईंच के डिस्प्ले के लिए सोनी की ट्राइलुमिनस टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है. इस तकनीक का इस्तेमाल सोनी ब्राविया टीवी में भी करती है. इसका डिस्प्ले पिनशार्प डीटेल के साथ चटख रंग दिखाता है. डिस्प्ले का दूसरा दिलचस्प फीचर यह है कि इस पर पेंसिल और पेन से ड्रॉइंग भी की जा सकती है. इसका कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, लेकिन एलईडी फ्लैश लाइट नहीं है, जिससे कम रोशनी में ठीक फोटो नहीं लिया जा सकता. इसकी 3050 एमएच बैटरी की लाइफ बहुत बढ़िया है.
Adv from Sponsors