राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे से सियासी बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी का है. जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सामने बच्चों के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाने पर विवाद खड़ा हो गया है. केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति इरानी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.

स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लेते हुए एक ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने वह वीडियो भी शेयर किया है जिससें बच्चे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो पर अपने ट्वीट में स्मृति इरानी ने लिखा है कि सोचिए एक प्रधानमंत्री को कितना कुछ सहना पड़ता है. क्या इससे लुटियंस में गुस्सा दिखाई दिया?

हालाकिं स्मृति इरानी जिस वीडियों को लेकर प्रियंका गांधी पर हमलवार हैं वह आधा-अधूरा है जबकि पूरे वीडियो को देखने पर पता चलता है कि जब बच्चे पीएम के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाते हैं तो ना सिर्फ प्रियंका उन बच्चों को ऐसा करने से रोकती हैं.बल्कि प्रियंका समझाते हुए कहती हैं, ‘ये वाला नहीं… ये अच्छा नहीं है. अच्छे बच्चे बनो.’ इसके साथ ही वहां मौजूद लोग भी बच्चों को पीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने से रोकते हैं.

प्रियंका गांधी के समझाने पर बच्चे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर देते हैं. जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि साल 2014 में मुंह की खाने के बाद बीजेपी ने स्मृति इरानी को एक बार फिर से अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ- साथ केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 मई को अमेठी में वोट डाले जायेंगे. ऐसे में प्रियंका गांधी ने राहुल के लिए अमेठी में मोर्चा संभाला हुआ है.

Adv from Sponsors