भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीसरे व आखिरी वन-डे में भारतीय टीम में छह बदलाव हुए हैं। इनमें पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। 41 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब वन-डे में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया हो। इससे पहले 1980 के ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी मैदान पर ऐसा हुआ था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उस समय दिलीप दोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल और तिरुमलाई श्रीनिवासन ने डेब्यू किया था। बता दें कि भारत की ओर से डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में राहुल चाहर, चेतन साकरिया, संजू सैमसन, के गौतम और नितीश राणा शामिल हैं।

1980 के बाद पहली बार 5 खिलाड़ियों को डेब्यू
पिछले मैच के हीरो रहे दीपक चाहर, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। 1980 के बाद यह पहली बार है जब एक साथ 5 खिलाड़ी वन-डेब्यू कर रहे हैं। 1980 में दिलीप दोशी, किर्ती आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल और तिरुमलई श्रीनिवासन ने एक साथ डेब्यू किया था।

दोनों टीमें
भारत : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, चेतन साकरिया।

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविकरामा।

बता दें कि टीम इंडिया तीन मैचों की वन-डेसीरीज में 2-0 से आगे है। आखिरी वन-डे में पिछले मैच के हीरो रहे दीपक चाहर, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बता दें कि संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन साकरिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर पहली बार वन-डे क्रिकेट खेलेंगे। खबर लिखे जाने तक भारत ने तीन ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। पहला विकेट शिखर धवन (13) के रूप में गिरा। दुश्मांता चमीरा ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

 

Adv from Sponsors