shoes docter got gift from mahindra

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट कुछ दिन पहले चर्चा में आ गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जूते का इलाज’ करने वाले शख्स को भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) में पढ़ाने का मौका देना चाहिए. अब उन्होंने कहा है कि उस ‘डॉक्टर’ को एक अच्छा डिजायन किया हुआ वर्कस्पेस दिया जाएगा. यह सब महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन की वजह से समभाव हो पाया है और अब जूतों के ‘डॉक्टर’ के भी अच्छे दिन आ गये हैं.

मामला ये है कि हरियाणा में एक मोची रहते हैं नरसीराम. उन्होंने अपनी दुकान को ‘जख्मी जूतों का ‘हस्पताल’ बताया है. इसी वजह से आनंद महिंद्रा का ध्यान उनकी फोटो पर गया.

मोची नरसीराम ने इसमें काम करने का समय भी अस्पताल के ढंग में ही लिखा है- ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी. लंच का समय- दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक. लंच के बाद अस्पताल शाम 2 बजे से 6 बजे तक फिर से खुलेगा. इसके साथ ही यह भी लिखा है- हमारे यहां सभी किस्म के जूतों का इलाज जर्मन तकनीक से किया जाता है.

Read Also: 9 साल तक नहीं बने संबंध तो कोर्ट ने रद्द कर दी शादी

महिंद्रा को लगता है कि यह शख्स प्रबंधन के छात्रों को मार्केटिंग का चैप्टर अच्छे से पढ़ा सकता है. उन्होंने इस आदमी की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पिछले महीने वायरल हो गई थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here