भोपाल ब्यूरो: अकेले दम पर शहर में स्वच्छता का अभियान लेकर निकलने वाले दीवाने सैयद फैज अली ने अब जल संरक्षण संदेश को अपना मिशन बनाया है। एकला चलो… के सूत्र के साथ वे अपने नए अभियान पर शहर के एक एक घर पहुंचकर पानी बचाने का संदेश लोगों के कानों में फूंकने की नीयत रखते हैं।
सैयद फैज़ अली के इस मिशन को नगर निगम ने सराहा है और इसमें उनकी मदद के पेशकश की है। फैज द्वारा तैयार किए गए जल संरक्षण पोस्टर का विमोचन नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर एमपी सिंह ने किया।
सामाजिक कार्यों से जुड़े सैयद फैज अली ने कुछ समय स्वच्छता को लेकर अभियान शुरू किया था। अकेले अपने अभियान पर चल पड़े फैज ने लोगों को घरों घर जाकर सफाई का महत्व समझाया। इस दौरान उन्होंने लोगों को Corona से बचने के लिए सफाई की जरूरत को भी बताया था। गली, मोहल्ले, चौराहों और यहां वहां बिखरे कचरे को हटवाने में उन्होंने नगर निगम की मदद भी ली। उनके कामों को सराहते हुए नगर निगम भोपाल ने उनका सम्मान भी किया। फैज ने अपने अगले मिशन में सेव वाटर को जोड़कर घर घर इसका प्रचार करने की तैयारी की है। फैज बताते हैं कि उनके लक्ष्य में शहर की हर बस्ती, मुहल्ले, कालोनी में जाकर पानी बचाने का संदेश देना शामिल है। इस दौरान वे तैयार किए गए पोस्टर के जरिए लोगों को पानी बचाने की समझाइश देंगे। उन्होंने बताया कि कुछ एक्सपर्ट लोगों की टीम के साथ जल संरक्षण संदेश देने के लिए कुछ बड़े आयोजन भी शहर में किए जाएंगे।

जिद ने बदल दी तस्वीर
शहर को साफ और सुंदर बनाने की जिद के साथ फैज ने शहर के रॉयल मार्केट के पास मौजूद एक स्थान की सफाई का काम खुद के खर्च पर शुरू करवाया। नवाबी दौर के पुराने किले के एक हिस्से के पास जहां पहले कूड़े के ढेर लगे रहते थे, वहीं अब सुंदर पेंटिंग ने जगह ले ली है। फैज इस स्थान पर अब वेवस्थित छोटा पार्क बनवाने की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं। जहां लोग सुकून से बैठकर दो पल गुजार सकें।

Adv from Sponsors