गैलेक्सी ग्रैंड इसी राह में कंपनी का एक और क़दम है. इस फोन की क़ीमत 21,500 रुपये है. बाज़ार का यह अकेला ड्युल सिम एंड्रॉयड फोन है, जिसमें पांच इंच की स्क्रीन है. यह काफी हद तक नोट 2 जैसा लगता है, लेकिन इसका डायमेंशन उससे थोड़ा अलग है. यह हमारे हिसाब से इसके  लिए अच्छा भी है और बुरा भी. अच्छा इसलिए कि देखने पर यह नोट 2 जैसा लगता है. बुरा इस मायने में कि यह नोट 2 के अक्सेसरीज इकोसिस्टम का फ़ायदा उठा नहीं पाएगा. इसे देखने कर यही लगता है कि ड्युल कोर प्रोसेसर वाले किसी छोटे फोन में लगी स्क्रीन को खींच दिया गया है. अब इसमें दिक्कत यह है कि बड़ी स्क्रीन में छोटी स्क्रीन जितने ही पिक्सल होने पर पिक्सल डेंसिटी घटती है और इसलिए स्क्रीन की शार्पनेस में कमी जाती है. यह बात तुरंत देखने में नहीं आती है, लेकिन स्क्रीन को ग़ौर से देखने पर फॉन्ट, आइकन और इमेज पर इंडिविजुअल पिक्सल आसानी से दिखते हैं. इस फोन में कई ख़ूबियां भी हैं. इसमें बहुत शानदार कैमरा है. इससे हाई क्वॉलिटी फोटोग्राफ लिए जा सकते हैं. इसमें फुल एचडी वीडियो भी शूट किया जा सकता है. 2100 मिलीएम्पीयर ऑवर कैपेसिटी होने से इसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है. इसमें 1 जीबी रैम है, जिससे मल्टिटास्किंग आसान हो जाती है. इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट भी है, जिससे बड़ी स्क्रीन पर फुल एचडी वीडियो देखा जा सकता है. इसमें पॉपअप प्ले है, जिसमें छोटी विंडो में गेम खेला जा सकता है. इसमें मल्टिव्यू फेसिलिटी है, जिससे छोटे विंडो में वीडियो देखे जा सकते हैं. इसमें स्मार्ट स्टे भी है, यानी जब तक स्क्रीन पर नज़र रहेगी, तब तक वह ऑन रहेगी. सैमसंग ग्रैंड उन लोगों के  लिए है, जिन्हें बड़ी स्क्रीन वाले एंड्रॉयड फोन पसंद हैं, लेकिन उनकी जेब ज़्यादा ख़र्च करने की इजाज़त नहीं देती. स़िर्फ 14,000 रुपए में आने वाला माइक्रोमैक्स का कैनवास एचडी (5 इंच एलसीडी क्वॉडकोर) अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अगर आप बड़ा ब्रैंड चाहते हैं तो एचटीसी का ड्युल सिम डिजायर भी एसवी एक ऑप्शन हो सकता
है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here