मुंबई: काला हिरण शिकार के मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के आदेश के खिलाफ सलमान खान की ओर से दायर अपील पर सुनवाई बुधवार को हो रही है. वहीं दूसरी अपील विश्नोई समाज की ओर से सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के खिलाफ पेश की गयी थी. उस पर भी बुधवार को सुनवाई हो सकती है.
इससे पहले इस मामले की सुनवाई 20 फरवरी को हुई थी, हालांकि मामले की सुनवाई तीन अप्रैल के लिए टाल दी गयी थी. सलमान खान के खिलाफ अवैध हथियार के मामले में सरकार की अपील पर भी बुधवार को ही सुनवाई होगी. जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर ग्रामीण चंद्र कुमार सोनगरा की अदालत में सूची बद्ध थी. लेकिन तीनों की अपीलों पर समय अभाव के कारण 3 अप्रैल तक सुनवाई टाल दी गयी थी.
पहली अपील सलमान खान की ओर से थी. सजा के खिलाफ सलमान खान ने जिला सत्र न्यायलय में अपील पेश कर रखी है. वहीं दूसरी अपील विश्नोई समाज की ओर से थी, जिसमें सैफ अली खान, नीलम, तब्बू , सोनाली बेंद्रे को काला हिरण मामले में बरी करने के खिलाफ पेश की गयी थी, तो वहीं तीसरी अपील राज्य सरकार की ओर से पेश की गयी थी, जिसमें सलमान खान को अवैध हथियार के मामले में बरी करने के खिलाफ सरकार की अपील थी. बुधवार को ही तीनों अपीलों पर सुनवाई होने की संभावना है.
Adv from Sponsors