पटना: बिहार में सिर से जुड़ी 23 वर्षीय जुड़वा बहनों सबा और फराह ने रविवार को मतदान करने के बाद कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर वोट किया है।

सिर से जुड़ी इन जुड़वा बहनों ने सबसे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान किया था जब उनका नाम एक ही मतदाता पहचान पत्र पर छपा हुआ था और उनके वोट की गिनती एक मत के रूप में हुई थी। हालांकि इस बार उन्हें अलग-अलग मतदाता पहचान-पत्र जारी किया गया और उन्हें अलग-अलग मतदान करने की इजाजत दी गई।

पटना साहिब लोकसभा सीट के तहत आने वाले समनपुरा इलाके में अपने मतदान केंद्र के बाहर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हमने विकास के लिए वोट किया है और लोगों से भी इसी नाम पर वोट करने की अपील की।” दोनों के साथ यहां मौजूद एक चुनाव अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक सबा और फराह के लिए यातायात की व्यवस्था की गई है और हमने मतदान करने में उनकी मदद की।”

जिला मजिस्ट्रेट कुमार रवि ने बताया कि लड़कियों को अलग-अलग मतदाता माना गया क्योंकि, “प्रकृति ने उन्हें जैसा भी बनाया हो लेकिन उनकी व्यक्तिगत पसंद एवं राय है।”

Adv from Sponsors