rss

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोगों में ‘नैतिक मूल्यों’ को बढ़ावा देने के लिए ‘कुटुंब प्रबोधन’ नाम का कार्यक्रम शुरू करने जा रहे है। कहा जा रहा है कि इस अप्रैल से संघ ने इस कार्यक्रम को शुरू करेगा।

जिसके तहत परिवार के मुखिया को प्रशिक्षण देकर परिवार के सदस्यों को शिक्षित करने के लिये कहा जाएगा । क्या खाएं या पहनें, जन्म दिन कैसे मनाएं या फिर सार्वजनिक जगहों पर किस तरह पेश आएं ये बताया जाएगा। इसके अलावा शाकाहार बढ़ाने की भी अपील की जाएगी।

एक अग्रंजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, संघ के सदस्य ‘कुटुंब प्रबोधन’ कार्यक्रम शुरू के लिए घर-घर जाकर लोगों को शाकाहार के फायदे बताएंगे। इसके अलावा इस दौरान विदेशी संस्कृति के प्रभाव से बचने के लिए चेतावनी दी जाएगी।

प्राप्त सूचना के अनुसार, इस कार्यक्रम को संघ अगले लोक सभा चुनाव तक जारी रखेगा। कहा जा रहा है कि संघ ने ये कदम गौरक्षा के नाम पर लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए उठा रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here