एनएच-28 पर उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे खलीलाबाद के पास एनएच-28 पर बस-ट्रक की भिड़ंत हो गई. बस में करीब 45 लोग सवार थे, जो गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र से बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए अयोध्या जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण बस ड्राइवर को सामने से आता ट्रक नहीं दिखा. बस की स्पीड ज्यादा थी. ड्राइवर ने जब पास में ट्रक को देखा, तो बस को कंट्रोल नहीं कर पाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा ट्रक से चिपक गया. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे. दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here