नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा की आज बुधवार को बैठक है. इस मीटिंग मे क्रेडिट पॉलिसी के रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाने पर विचार-विमश किया जा सकता है. अगर यह बैठक सफर रहा तो आम आदमी राहत का सांस लेगा, साथ ही कंपनियों को भी कर्ज का बोझ कम होगा.

बटे दें कि रेपो रेट कम होने का मतलब सीखा एक लाख रुपये की बचत होगी. रेपो रेट कम होने पर 20 साल के लिए 30 लाख रुपए के होम लोन पर आपको ब्याज के रूप में कुल मिलाकर 1.14 लाख रुपए कम भरने होंगे.

अगर ब्याज दरें 0.25 फीसदी तक कम होती हैं तो 20 साल के लिए गए 30 लाख रुपए के होम लोन पर 8.25 फीसदी की दर से कुल 31,34,873 रुपए ही देने होंगे. जबकि फिलहाल 8.5 फीसदी की दर से 30 लाख रुपए के होम लोन पर ब्याज के साथ आपको 32,48,327 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि सबसे अधिक कर्ज केंद्र और राज्य सरकारें लेती हैं. उन्हें ब्याज दरों में कटौती से काफी लाभ होगा. कई कंपनियों को भी इससे राहत मिलेगी.

उम्मीद है कि RBI गवर्नर उर्जित पटेल इस पॉलिसी में दरों में कमी कर सकते हैं. एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कहना है कि रेट कट होता है, तो ये खुशी की बात होगी. वहीं, एक्सिस बैंक की एमडी और सीईओ शिखा शर्मा का कहना है कि रेट कट से सेंटिमेंट अच्छे होंगें

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here