ramgopal-yadav-suspended-spनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : सपा पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार शाम  प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्‍कासित कर दिया. उन्‍होंने कहा कि रामगोपाल ने पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

सपा सुप्रीमो ने कुछ समय पहले भी रामगोपाल को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया था लेकिन रामगोपाल के माफी मांगने के बाद उन्हें वापस पार्टी में ले लिया गया था.

इससे पूर्व पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अलग से उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी करने पर शुक्रवार को सीएम अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

मुलायम सिंह ने कहा की पार्टी में वापस आने के बाद रामगोपाल ने सीधा मुझ पर हमला किया है. और इसको बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता. इसलिए रामगोपाल को पार्टी से निकाला जाता है.

अखिलेश यादव ने कल 235 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की थी और पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना है.  रामगोपाल यादव ने सपा में मचे घमासान पर कहा है कि पार्टी का एक आदमी सपा में पूरे विवाद की जड़ है.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here