RamJethmalani

नई दिल्ली।  सीनियर वकील राम जेठमलानी अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का मानहानि का केस नहीं लड़ेंगे। उन्होंने मुकदमा छोड़ते हुए केजरीवाल से उनकी फीस की भी मांग की है। जो तकरीबन 2 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि अरुण जेटली की तरफ से दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर 10 करोड़ रुपये के मानहानि केस में राम जेठमलानी, केजरीवाल की तरफ से पैरवी कर रहे थे। दरअसल, मंगलवार (25 जुलाई) को इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने हाई कोर्ट से कहा कि उन्होंने अपने वकील राम जेठमलानी से जेटली पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए नहीं कहा था।

केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि जेठमलानी को पत्र लिखकर यह बात कही थी कि वे अपनी उस बात को वापस लें।आपको बता दें मानहानि मुकदमे की एक सुनवाई 17 मई, 2017 को हुई थी जिसमें केजरीवाल की तरफ से केस लड़ रहे जेठमलानी ने अरुण जेटली के लिए CROOK (बदमाश) शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके जवाब में अरुण जेटली ने उनसे कहा था, ‘क्या आपको इतने भद्दे शब्द का इस्तेमाल करने की अरविंद केजरीवाल ने अनुमति दी है।

केजरीवाल के कोर्ट में इंकार करने के बाद जेठमलानी काफी नाराज बताए जा रहे हैं और उन्होंने केजरीवाल का केस नहीं लड़ने का फैसला लिया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जेठमलानी ने केजरीवाल से उनकी फीस सेटल करने को भी कहा है। इसके अलावा जेठमलानी ने अरविंग केजरीवाल पर और कई आरोप लगाए हैं। जेठमलानी ने उन पर निजी बैठकों के दौरान, जेटली के खिलाफ कड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी करने के भी आरोप लगाए हैं। जेठमलानी ने पत्र में अपनी फीस सेटल करने को भी कहा है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here