भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत के दृश्य ने गुरुवार की रात को मीडियाकर्मियों के सामने रोने के बाद, उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों के हाज़ारों किसानों ने शुक्रवार 29 जनवरी को मुज़फ्फरनगर में ‘महापंचायत’ में भाग लेने का फैसला किया।

किसानों ने टिकैत के नेतृत्व में हो रहे विरोध का समर्थन करने का फैसला किया है, उन्होंने अभी तक दिल्ली में मार्च नहीं करने का फैसला किया है।

हालांकि प्रशासन ने महापंचायत की अनुमति दी, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आईएएनएस के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो के दो अधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पंचायत के आगे नरेश टिकैत के साथ बातचीत की।

एसएसपी अभिषेक यादव ने पहले आईएएनएस को बताया कि महापर्व के दौरान महावीर चौक से सर्कुलर रोड तक सड़क पूरी तरह से बंद हो गई थी।

मेरठ की ओर से आने वाले सभी वाहन भोपा बाईपास से होते हुए हाईवे से शहर में प्रवेश करते हैं। शामली और बड़ौत की ओर से आने वाले सभी वाहन पेना-पहलना बाईपास और भोपा बाईपास से होकर शहर में प्रवेश करते हैं।

गंगा नहर मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है ताकि किसानों की वीडियोग्राफी की जा सके और उनकी निगरानी की जा सके।

Adv from Sponsors