साल दर साल, अवार्ड दर अवार्ड, तारीफ ओ तवज्जो का निर्बाध सिलसिला…! दिल्ली भी पीछे, चंडीगढ़ भी फिसड्डी, गुजरात भी कतार में और जयपुर को भी पायदान सरकने का अरमान…! इंदौर नंबर वन की ऐसी आंधी की उसके सामने हिन्दुस्तान भर का हर साफ, विकसित, प्रगतिशील शहर खुद की हवा निकलते ही पाया गया…! अहिल्या से लेकर राजबाड़ा तक, नाहर शाह वली से लेकर गणेश जी तक, उसल पोहा से लेकर आलू कचोरी तक… की
मकबुलियत। छोटी बंबई से लेकर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी तक के तमगे…! कैप्टन मुश्ताक अली से लेकर राहत इंदौरी जैसे लोगों के शहर की मिठास भरी मालवी भाषा जग प्रसिद्ध है…! फिर कौन हैं वो लोग जो शहर के माथे पर बदनामी का काला सिक्का चिपकाने से नहीं चूकते…! कभी Corona वॉरियर्स पर पत्थर फेंक कर तो कभी बुजुर्गों को कड़ाके की सर्दी में शहर निकाला देकर…!

शुक्र को जो अमानवीयता नगर निगम ने दिखाई, वह किसी

बे – बाप की ओलाद से ही उम्मीद किया जा सकता है…! मवेशियों की तरह कचरा गाड़ी में भर कर शहर से बीस किलोमीटर दूर खदेड़ दिया जाना… उफ्फ! किस तरह कल्पना की जा सकती है…! निगम के जिम्मे जिन आवारा पशुओं को समेटना है, उसमें वह खोफ से भरा दिखाई देता है, सड़क से हटाने में फलां नेता, फलां संगठन, फलां लोग नाराज़ न हो जाएं, की होड़ मची रहती है…! बुजुर्ग न मवेशी हैं, न किसी नेता अधिकारी सेठ का वृहद हासिल लोग और न कमाई पर निकले निगम के पट्ठों की मुट्ठी गरम करने लायक…! जो किया, जो हुआ, सामने दिखने वाले सजा की जद में आ गए.. कार्यवाही उनके लिए तय क्यों नहीं होती, जिनके कहने पर, इशारे पर, लिखित अलिखित आदेश पर ये सब कुछ किया गया…! एक सजा उन बुजुर्गों को भी तय करना चाहिए, जिनके नजरों के नूर ये निष्ठुर लोग हैं… ऐसी ओलादों को अपने घर, परिवार, समाज और जिंदगी से तत्काल बेदखल करें, वरना ऐसा भी हो सकता की मवेशी वाली गाड़ी में ठूसकर इनको भी ये नालायक ओलादें क्षिप्रा पार छोड़ आएं….!

पुछल्ला

एक सबक इनका क्या बिगड़ेगा साहब

अरबों रुपए की संपत्ति वाले बोर्ड की फ़िक्र। कैसे बचाया जाए कब्जों से। एक दिन का प्रशिक्षण और सीख का कार्यक्रम तय हुआ। बुलाया उनको, जो प्रदेशभर में बरसों से काबिज हैं। सम्हालने के लिए जिम्मेदार बनाए गए लोगों से जायदाद को जितना नुकसान हुआ है, उसका एक चोथाई भी बाहर के लोगों ने नहीं पहुंचाया। उम्मीद की गई है एक दिन में सबके मन, नीयत, इरादे बदल जाएं… ख्याल अच्छा है। दुआ की जाए नतीजे अच्छे निकलकर आएं।

खान अशु

Adv from Sponsors