टोंक: राजस्थान में लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज टोंक सवाईमाधोपुर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद मोदी हेलीकॉप्टर से टोंक पहुंचे. मोदी ने टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में टोंक में चुनावी रैली को संबोधित किया. मोदी की रैली को देखते हुए सभास्थल पर सुबह से ही भीड़ एकत्र होने लग गई थी. पीएम की रैली के मद्देनजर टोंक में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने एकबार फिर विपक्ष को जमकर लताड़ा इसके अलावा मोदी ने कहा कश्मीरी बच्चों के साथ जो देश में हो रहा है वो गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए।

इसके साथ प्रधानमंत्री ने पुलवामा अटैक का भी जिक्र किया और कहा कि वीर जवानों की शहादत खाली नहीं जाएगी साथ ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री की और इशारा करते हुए कहा कि इमरान खान की सरकार के गठन पर मैंने उन्हें बधाई सन्देश भेजा था जिसके जवाब उन्होंने धन्यवाद किया था और तब मैंने कहा था हम गरीबी और असाक्षरता के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे तब इमरान ने कहा था कि मैं पठान का बच्चा हूं पीछे नहीं हटूंगा, इमरान के लिए अब परीक्षा की घड़ी है देखना है कि वो अब पीछे हैट जाते हैं या डटकर खड़े रहते हैं

प्रधानमन्त्री ने आतंकवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, हमारी लड़ाई कश्मीर के खिलाफ या कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है.

Adv from Sponsors