जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। इस बीच एक खबर राजस्थान के जयपुर से आ रही है। जहाँ बुधवार को सेंट्रल जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी की भारतीय कैदियों ने मिलकर हत्या कर दी। पाकिस्तानी क़ैदी की हत्या एक पत्थर से मारकर की गई है। पहले जेल प्रशासन को ये जानकरी मिली थी की हत्या पुलवामा हमले के प्रतिशोध में किया गया है। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और जेल प्रशासन ने तफ्तीश की तो सामने आया कि मामला कुछ और है। इस हत्या के आरोप में तीन भारतीय कैदियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है।

तफ्तीश में सामने आया कि बैरक में चार कैदी टीवी देख रहे थे। इसी बीच पाकिस्तानी क़ैदी ने भारतीय क़ैदियों से साउंड कम करने को कहा। बस इसी बात को लेकर उनकी आपस में हाथापाई हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि तीन कैदियों ने एक बड़े पत्थर से शंकर के सिर पर वार किया। इस चोट से शाकिर उल्लाह इलियास मोहम्मद की मौत हो गई।

मृतक पाकिस्तानी क़ैदी शकीर उल्लाह पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है। शकीर उल्लाह जयपुर जेल में आईपीसी की धारा 504 के तहत जेल में 8 साल से सजा काट रहा था। वहीँ जयपुर पुलिस तीनो आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वो उनसे जानने में जुटी है की हत्या की सही वजह क्या है ?

अब इस घटना के बाद जयपुर जेल के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि इस वक़्त जयपुर कारा में 20 से ज़्यादा की संख्या में पाकिस्तानी क़ैदी बंध है। इनमे से कुछ सीमापार कर भारत में दाखिल हुए तो कुछ पर जासूसी का आरोप है। जेल प्रशासन ने फिलहाल सभी पाकिस्तानी बंदियों को अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया है और किसी को भी बिना इजाज़त बाहर आने की अनुमति नहीं है।

Adv from Sponsors