IL&FS घोटाले को लेकर ED के दफ्तर में राज ठाकरे से की जा रही पूछताछ ख़त्म हो गई है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ED के अधकारियों ने उनसे 35 सवाल पूछे हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि राज ठाकरे से पूछताछ के बाद ED के अधिकारी संतुष्ट नजर आये.

आपको बता दें कि कोहिनूर सीटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में आईएल ऐंड एफएस द्वारा 450 करोड़ रूपये की इक्विटी निवेश और ऋण से जुड़ी कथित अनियमियतताओं की जांच के सिलसिले में ED ने राज ठाकरे को नोटिस जारी किया था. जिसके चलते राज ठाकरे आज सुबह 11.30 बजे पूछताछ के लिए ED के दफ्तर पहुंचे थे.

दरअसल IL&FS ने कोहिनूर सीटीएनएल को लोन देने के साथ ही इक्विटी इन्वेस्टमेंट भी किया था. लेकिन सीटीएनएल ने लोन पेमेंट में डिफॉल्ट कर दिया. राज ठाकरे सीटीएनएल में पार्टनर थे हालांकि, बाद में वे अपने शेयर बेचकर इससे अलग हो गए. सूत्रों का दावा है कि राज ठाकरे ने अपने शेयर उस समय बेचे थे जब IL&FS ने घाटे में सीटीएनएल के शेयर बेचे थे

ED के अधिकारीयों ने राज ठाकरे से तक़रीबन 8 घंटे 48 मिनट तक पूछताछ की. तो वहीं दूसरी तरफ ED की इस कार्रवाही से मनसे कार्यकर्ता काफी नाराज नजर आये. मुंबई और ठाणे में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मुंबई में ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे मनसे नेता संदीप देशपांडे और ठाणे में 200 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए. हालाकिं राज ठाकरे पहले ही कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील कर चुके थे.

Adv from Sponsors