pulwama, encounter, terrorist, militry, one terrorist died

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के मुठभेड़ बीच चल रही है। इस मौके पर सीआरपीएफ ने बताया कि इस ऑपरेशन में 130 बीएन सीआरपीएफ, 55 आरआर और एसओजी पुलवामा शामिल थे।  इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

जानकारी के मुताबिक इस इलाके में चार से पांच आतंकी छुपे हुए हैं और इन्ही आतंकियों को नेस्तनाबूत करने के लिए अभी भी आपरेशन चल रहा है। लोगों की सुरक्षा की मद्देनज़र रखते हुए पुलवामा के पास बनिहाल में रेल सेवा को पूरी तरह से रोक दिया गया है।

जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी आतंकी पुलवामा के मलंगोपुरा गांव के एक घर में छुपे हुए है। इसके बाद सुरक्षा बालों ने चारों तरफ से घर को घेर लिया और तभी से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here