Prime Minister Narendra Modi meets Chinese President Xi Jinping

नई दिल्ली : शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के दौरान दोनों ही नेताओं ने गर्मजोशी दिखाते हुए हाथ मिलाया. दोनों के बीच हुई बातचीत में मोदी ने चीन का शुक्रिया अदा किया. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुलाक़ात के बाद भारत और चीन के बीच की तल्खियाँ कुछ कम हो जाएंगी और कई ज्वलंत मुद्दों का समाधान निकल सकेगा.

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मुलाक़ात के दौरान मोदी और जिनपिंग के बीच एनएसजी सदस्यता, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा जैसे कई मुद्दों पर बात होगी. इससे पहले SCO में भाग लेने गुरुवार को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंचे पीएम मोदी ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबाऐव द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भी शिरकत किया। इस समारोह में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ भी शामिल थे।

गौरतलब है कि SCO सम्मेलन में इस बार भारत और पाकिस्तान को भी बतौर पूर्ण सदस्य शामिल किया जा रहा है।

उधर पीएम मोदी ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नजरबाऐव से गुरुवार को दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत करने पर भी बातचीत की। बता दें कि SCO सम्मेलन कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में 8-9 जून को आयोजित हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के इस समूह में शामिल होने के बाद SCO का विस्तार सेंट्रल एशिया से बढ़कर दक्षिण एशिया तक हो जाएगा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here