नई दिल्ली: लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी के ही नेता शत्रुघ्न सिन्हा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल तो हो गए हैं, लेकिन इन्होंने अब तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से इस्तीफा नहीं दिया है. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से ही एसपी उम्मीदवार हैं और अपनी पत्नी के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने लखनऊ में रोड शो किया था. आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा से इन्हीं कारणों से नाराज चल रहे हैं.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “शत्रुघ्न सिन्हा की हरकतों से लगता है कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन तो कर ली है, मगर अभी तक आरएसएस से इस्तीफ़ा नहीं दिया है.” बता दें कि लखनऊ में इस बार बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. यहां से बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उम्मीदवार हैं.

संभल के कल्कि पीठ के आचार्य प्रमोद कृष्णम खबरों के मुताबिक पहले हरिद्वार से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें लखनऊ सीट ही मिला. प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है. बताया जाता है कि आचार्य कृष्णम, राजीव गांधी के करीबी लोगों में शामिल थे. कांग्रेस की ओर से वे प्रसिद्ध संत चेहरा हैं. 2014 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर संभल से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.

Adv from Sponsors