pm-modi-poster-with-kim-jon

कानपुर में रेजगारी का स्टॉक को लेकर नाराज व्यापारियों पर FIR दर्ज की गई है, व्यापारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने पोस्टर और बैनर में पीएम मोदी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किंग जोंग उन से की है.

बता दें कि पुलिस ने इस विवादित पोस्टर और बैनर को बनाने वाले लगभग 23 व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि 12 अक्टूबर की सुबह ये होर्डिंग शहर में कई जगहों पर लगाई गई थी. साथ ही होर्डिंग पर लिखा था, ‘मैं दुनिया को मिटा कर दम लूंगा।’ वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर थी और उस पर लिखा था- “व्यापार को तबाह करने वाला”.

kanpur-modi-poster

इन पोस्टर के सामने आते ही प्रशासन सकती में आ गई और जिस व्यापारी ने इस पोस्टर को लगाया था उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल कानपूर शहर के व्यापारी कानपुर इन दिनों खुदरा (रेजगारी के स्टॉक) न मिल पाने के वजह से बहुत परेशान हैं. व्यापारियों के लाखों की रेजगारी में फसें पड़े हैं. अपनी परेशानी को दूर करने के लिए व्यापारियों ने यह प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रशासन ने पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई की है.

बता दें कि किम जोंग उन को दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह माना जाता है. दुनिया के तमाम देशों के विरोध के बाद भी किम जोंग उन लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है और एटम बम के साथ-साथ हाइड्रोजन बम भी तैयार कर रखा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here